नमस्कार IBN न्युज मराठी पोर्टल वर आपले स्वागत आहे इथे तुम्हाला नेहमीच ताज्या बातम्या बद्दल नेहमी माहिती दिली जाते बातम्या आणि जाहिरातीसाठी संपर्क करा 7620000006 / 8484040004 तसेच आमचे यूट्यूब चैनल ला सबस्क्राईब करा व फेसबुक पेजला लाईक करा कुलदीप ने दिलाया दिल्ली को पहला विकेट, विस्फोटक बैटिंग कर रहे रोहित को फिरकी में फंसाया – IBN NEWS MARATHI

IBN NEWS MARATHI

Latest Online Breaking News

कुलदीप ने दिलाया दिल्ली को पहला विकेट, विस्फोटक बैटिंग कर रहे रोहित को फिरकी में फंसाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

IPL में आज पहला डबल हेडर यानी दो मैच हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां DC ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। ओपनर्स रोहित और ईशान ने मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दी। दोनों ने 67 रन की साझेदारी की।

दिल्ली को ब्रेकथ्रू दिलाया चाइनामैन कुलदीप ने, उन्होंने लंबी पारी की ओर बढ़ रहते रोहित को फिरकी में फंसाया। फिलहाल मुंबई का स्कोर 9 ओवर में 70 रन पहुंच चुका है।

9 IPL पारियों में फिफ्टी नहीं लगा सके रोहित
रोहित शर्मा 32 गेंदों में 41 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। हिटमैन का कैच डीप मिडविकेट पर रोवमैन पॉवेल ने पकड़ा। रोहित शर्मा IPL में लगातार नौवीं बार बिना फिफ्टी जमाए आउट हुए। आखिरी फिफ्टी पिछले साल 23 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ जमाई थी।

मैच की इंट्रेस्टिंग बातें

  • दिल्ली की ओर से रोवमैन पॉवेल, मनदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और कमलेश नागरकोटी डेब्यू कर रहे हैं।
  • मुंबई इंडियंस के टिम डेविड IPL में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वह सिंगापुर के पहले खिलाड़ी है, जो आईपीएल खेल रहे हैं।
  • ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
DC
: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी।

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बेसिल थम्पी।

दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों के बीच IPL में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से मुंबई इंडियंस ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में दिल्ली का सर्वाधिक स्कोर 213 तो मुंबई का 218 रन है। वहीं, लोएस्ट स्कोर की बात करें तो दिल्ली की टीम का मुंबई के खिलाफ 66 रन और मुंबई इंडियंस का 92 रन है।

कप्तान के तौर पर रोहित का पलड़ा भारी
रोहित ने अपनी कप्तानी में 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) में मुंबई को चैम्पियन बनाया है। इसके अलावा 2009 में वो एक खिलाड़ी के तौर पर डेक्कन चार्जर्स के साथ IPL जीत चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 129 मैच खेले हैं, जिसमें 75 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। वहीं, 50 मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। 4 मैच टाई रहे हैं। कप्तान रोहित का विनिंग परसेंटेज 59.68 रहा है।

24 साल के ऋषभ पंत ने अब तक 16 मुकाबलों में दिल्ली की कप्तानी की है। टीम को 9 बार जीत मिली है तो 6 बार हार का मुंह का देखना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा। कप्तान के तौर पर पंत का विनिंग परसेंटेज 59.37 का है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031